11 वर्षों के राजनीतिक परिदृश्य को देखें तो वर्ष 2014 से उत्तराखंड में भाजपा अजेय बनी हुई है। तब से लेकर अब तक के सभी चुनावों में वह विपक्ष को चारों खाने चित करती आई है। इसमें डबल इंजन सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
यद्यपि, ये चुनाव पार्टी चुनाव चिह्न पर नहीं होते, लेकिन इनमें समर्थित प्रत्याशी घोषित किए जाते हैं। भाजपा के नजरिये से देखें तो पंचायत चुनाव के माध्यम से वह मिशन 2027 की तैयारियों को मजबूती देगी। इसके लिए पार्टी नेतृत्व मंथन में जुटा है।
रविवार को प्रदेश की भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने और चौथे वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने नगर निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार का उल्लेख किया तो देहरादून नगर निगम में मिली जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यहां की जनता राष्ट्रवादी दलों व विचारों का समर्थन करती है। साथ ही उन्होंने भविष्य के लिए भी जनता का आशीर्वाद मांगा।