पिंडर-अलकनंदा नदियां उफान पर, अलर्ट जारी; थराली के तीन स्कूलों में घुसा पानी

चमोली में लगातार बारिश से अलकनंदा और पिंडर नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। कर्णप्रयाग में नमामि गंगे घाट जलमग्न हो गया है थराली में स्कूल और बाजार प्रभावित हुए हैं। सड़कें बाधित होने से लोगों को परेशानी हो रही है। प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और अलर्ट रहने की सलाह दे रहा है।

लगातार हो रही बारिश से कर्णप्रयाग में अलकनंदा ओर पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। संगम जाने वाले नमामिं गंगे के शवदाहगृह और प्रतीक्षालय, शौचालय पूरी तरह जलमग्न हो गए है जबकि मिनी सीवेज प्लांट की बुनियाद भी पूरी तरह जलमग्न हो गई है।

नदी तट से लगे आवासीय भवनों में रहने वालो को पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार बढ़े जलस्तर के चलते सचेत किया जा रहा है साथ ही भूस्खलन की जद में बसासत परिवारों को भी पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित रहने के लिए आगाह किया जा रहा है।

थराली में पिंडर नदी के बढे जलस्तर से थराली शिशु मंदिर, पिंडर जूनियर स्कूल जलमग्न

विकासखंड थराली में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते आमजन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। एक ओर थराली आपदा की मार झेल रहा वही अब पिंडर का रोद्र रूप यहां के लोगो को डरा रहा है। सोमवार रात और मंगलवार की सुबह नदी का पानी रामलीला मैदान, शिशु मंदिर, पिंडर जूनियर हाई स्कूल, तथा व्यापारियों के गोदामो में घुस जाने से अफरातफरी का माहौल रहा।

हांलाकि विद्यालयों में अवकाश घोषित होने से विद्यालय प्रशासन को परेशानी कम हुई लेकिन अब मलबा और पानी आने के बाद विद्यालय संचालन समस्या बना है। पानी घुस जाने से कई व्यापारीयो ने अपने प्रतिष्ठान खाली कर दिए है और कुछ लोग अपने पैतृक मकानों और कुछ रेस्क्यू सेंटर में शरण लिए हुए हैं वही थराली अप्पर बाजार क्षेत्र में भी भारी भू धसाव से यहां भी लोगोे मे दहशत बनी हुई है ।

थराली से लोल्टी तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है सड़क कई बार बाधित हो रही है पूरी सड़क में कीचड़ पत्थर तथा पानी बह रहा है साथ ही बड़े-बड़े बोर्डेरा, पेड़ो के अटके होने से लोग दहशत में सफर कर रहे हैं।

थराली -डूंगरी, थराली -कुराड़ -पार्था मोटर मार्ग 15 दिनों से बंद होने के कारण यहां के वासींदों को खाद्यान्न संकट सहित गर्भवती महिलाओं एवं बीमार लोगों के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते ग्वालदम, जोला, बुड जोला,लोल्टी थाला,तलवाड़ी, मालवजवाड, सिमल सेण,तलवाड़ी खालसा, सेरा विजपुर मे भारी भूधसाव व जगह जगह दरारे पड़ने के कारण लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

थराली में प्रशासन तथा पुलिस नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों या रेस्क्यू सेंटर में जाने की अपील कर रहे हैं। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिस कारण जान माल का कोई नुकसान ना हो सतर्कता बरती जा रही है प्रशासन चोवीस घंटे अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा नदी किनारे रह रहे लोगो को किया जा रहा अलर्ट, लोगो को कुलसारी राहत शिविर मे भेजा जा रहा है।

पिंडर घाटी मे लगातार हो रही भारी बरसात के कारण तहसील प्रशासन तथा पुलिस द्वारा पिंडर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अतिवृष्टि के कारण सुरक्षित एवं सतर्क रहने की अपील की जा रही है पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने अथवा बाढ़ आने की स्थिति में सतर्क रहने को कहा है।

भूस्खलन की जद में आए पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज लोल्टी में अभिभावक संघ की बैठक

बीते 22 अगस्त को थराली में आपदा की जद में आए पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी की सुरक्षा दीवार टूट जाने से विद्यालय भवन खतरे की जद में है। विद्यालय प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिह ने कहा फिलहाल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर अवकाश किया है लेकिन विद्यालय खुलने के बाद अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षित अध्यापन की चिंता बनी है।

फिलहाल अधिकारियों को इस बाबत अवगत किया गया है। मंगलवार को विद्यालय परिसर में अभिभावकों ने भी समस्या को रखते हुए निराकरण की मांग की।

बैठक में शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष तेजपाल सिंह गुसाई को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह रावत ने विद्यालय के परीक्षा फल आय -व्यय तथा विद्यालय की सभी गतिविधियों पर विचार रखते हुए नई कार्यकारिणी पदाधिकारियों के सामने समस्याओ को रखा।

इस मौके पर कार्यकारिणी का विस्तार कर प्रदीप नेगी को कोषाध्यक्ष, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह रावत को पदेन सचिव, प्रकाश पुरोहित गणपति राणा बिष्ट जगदीश पुरोहित उपाध्यक्ष, नरेन्द बिष्ट, प्रताप सिंह, रीना देवी प्रधान लोल्टी,करीना देवी प्रधान तुगेश्वर, को सदस्य चुना गया।

इस मौके पर अध्यक्ष तेजपाल सिंह गुसाई ने कहा कि विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर वह अभिभावकों के साथ शासन प्रशासन से बात कर समाधान का प्रयास करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *