व्यापार सुधार कार्य योजना 2024 में उत्तराखंड को मिला टॉप अचीवर्स पुरस्कार

देहरादून, 2025।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सचिवालय में सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार सुधार कार्य योजना (Business Reforms Action Plan – BRAP) 2024 के तहत पांच प्रमुख सुधार श्रेणियों में प्राप्त टॉप अचीवर्स पुरस्कार भेंट किया।

यह पुरस्कार हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित उद्योग समागम 2025 में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उत्तराखंड के उद्योग सचिव विनय शंकर पांडेय को प्रदान किया गया था।

उत्तराखंड को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार व्यवसाय प्रवेश, निर्माण परमिट सक्षमकर्ता, पर्यावरण पंजीकरण, निवेश सक्षमकर्ता तथा श्रम विनियमन सक्षमकर्ता जैसे पाँच सुधार क्षेत्रों में सर्वोच्च उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने इस उपलब्धि को राज्य की व्यवसाय सुगमता (Ease of Doing Business) के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताते हुए कहा कि “राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान उत्तराखंड के सतत प्रयासों और उद्योग हितैषी नीतियों का परिणाम है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सतत और समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बार-बार साबित किया है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों का उद्देश्य केवल निवेश में तेजी लाना ही नहीं, बल्कि पारिस्थितिक संतुलन और समान विकास को बनाए रखना भी है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को प्रोत्साहन देने, निवेश-अनुकूल माहौल तैयार करने, और युवाओं के लिए रोजगार सृजन को प्राथमिकता दे रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि औद्योगिक विकास प्रदेश की आर्थिक समृद्धि और रोजगार के नए अवसरों का माध्यम बन रहा है।
उन्होंने कहा कि “बी.आर.ए.पी. 2024 में देश के शीर्ष राज्यों में स्थान पाना निवेशकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित करेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा।”

मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उत्तराखंड को निवेश गंतव्य (Investment Destination) के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस अवसर पर महानिदेशक उद्योग सौरव गहरवार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *