धनसिंह रावत ने उफरैखाल मनियार गांव में विभिन्न योजनाओं द्वारा क्षेत्र वासियों को दी विकास की सौगात

प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल मंत्री एवं विधायक श्रीनगर डॉ धन सिंह रावत ने आप अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत उफरैखाल मनियार गांव में विभिन्न योजनाओं का लोर्कापण एवं शिलान्यास कर क्षेत्र वासियों को विकास की सौगात दी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों से मंत्री का भव्य स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रमों में मंत्री डॉ0 रावत ने उफरैखाल में करोड़ों की सड़क योजनाओं शिलान्यास किया।

जिला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 85 लाख 76 हजार की लागत से मनिहार गांव मोटर मार्ग, 5 करोड़ सात लाख 68 हजार की लागत से समैया -बसोला-बगड़ियाल गांव मोटर मार्ग, तथा जिला योजना के अंतर्गत 483.86 लाख की लागत से समैया मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। वहीं मनियार गांव-बसोला- मिक्सिंग लिंक मोटर मार्ग लागत करीब 10 लाख का शिलान्यास किया। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री डॉ रावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनियार गांव में स्कूली बच्चों के लिए फर्नीचर भी वितरित किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ रावत ने कहा आज उत्तराखंड में स्वास्थ्य, शिक्षा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य सरकार के द्वारा किए गए हैं। चाहे मुख्यमंत्री घस्यारी किट हो या मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण किट, श्रीनगर विधानसभा में घसियारी कल्याण किट को लेकर 25,000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं अभी तक 10,000 से अधिक किट वितरित भी किए जा चुके हैं। प्रत्येक स्कूल को फर्निचर दिया गया है, विधानसभा के सभी स्कूल चटाई से मुक्त हो गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि मनवर सिंह, ग्राम प्रधान मनियार गांव लता देवी, प्रताप सिंह नेगी, महिला मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष हेमा देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भेंटगांव मनोज रमोला एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *