महाकुंभ स्नान को लेकर दूनवासियों में अभी भी उत्साह बरकरार है। दून से आखिरी फेरा लगाने वाली विशेष ट्रेन रविवार को पैक होकर रवाना हो गई। जनवरी और फरवरी में कुल छह फेरे लगाने वाली इस ट्रेन में दून से पांच हजार से अधिक यात्री महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
ट्रेन के रवाना होने के दौरान स्टेशन परिसर में आरपीएफ एवं जीआरपी के सुरक्षाकर्मी, टिकट चेकर अलग-अलग जगहों पर तैनात रहे। यात्रियों को लाउड हेलर के माध्यम से निर्देशित कर रवाना किया गया। ताकि एक जगह पर भीड़ एकत्र न हो और यात्री सुविधा के साथ रवाना हो सकें।
शुरू हुई थी छह फेरों की विशेष ट्रेन
आपको बता दें कि महाकुंभ मेले की शुरुआत में उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने दूनवासियों को वहां सुविधापूर्ण ढंग से पहुंचाने के लिए छह फेरों की विशेष ट्रेन शुरू की थी। 18 जनवरी को पहले फेरे में विशेष ट्रेन में 492 से अधिक यात्री रवाना हुए। 21 जनवरी को दूसरे फेरे में 478 से अधिक यात्री ट्रेन में चढ़कर महाकुंभ पहुंचे।
रविवार से बंद हो जाएगा विशेष ट्रेन का संचालन बंद
वहीं 24 जनवरी की बता करें तो तीसरे फेरे में 988 से अधिक यात्री चढ़े और ट्रेन पैक होकर रवाना की गई। पांचवें और छठे फेरे में भी ट्रेन पूरी तरह से पैक रही। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रविवार से विशेष ट्रेन का संचालन बंद हो गया। अब यह सोमवार को प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन से सोमवार सुबह 6:30 बजे चलकर रात 9:30 बजे दून आएगी।
यात्रियाें का रखा जा रहा पूरा ध्यान
वहीं इस बारे में स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि यात्री सुविधाओं को देखते हुए पूरी निगरानी के साथ विशेष ट्रेन को रवाना किया गया है। सभी यात्रियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें कोई भी असुविधा न हो।
चार घंटे देरी से आई लिंक एक्सप्रेस
देहरादून। प्रयागराज के सुबेदारगंज स्टेशन से देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस (14113) रविवार को तीन घंटे 56 मिनट देरी से देहरादून आई। इस दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। दरअसल, सुबेदारगंज से निर्धारित समय के अनुसार रोजाना रात 8:30 बजे चलकर दोपहर 12:20 बजे यह ट्रेन देहरादून आती है।
काफी देर खड़ी रही ट्रेन
हालांकि रविवार को यह शाम 4:16 बजे दून रेलवे स्टेशन पहुंची थी। बताया जा रहा है कि यह सुबेदारगंज से 14 मिनट देरी से चली थी और इसके बाद फतेहपुर रेलवे स्टेशन के समीप भी काफी देर तक खड़ी रही।