उत्तराखंड पुलिस की भर्ती में नौजवानों ने खुलकर आवेदन किया, लेकिन केवल 60 प्रतिशत अभ्यर्थी ही भर्ती केंद्रों तक पहुंचे

प्रदेश में सात साल बाद हो रही उत्तराखंड पुलिस की भर्ती में नौजवानों ने खुलकर आवेदन किया, लेकिन केवल 60 प्रतिशत अभ्यर्थी ही भर्ती केंद्रों तक पहुंचे।प्रदेश के 10 परीक्षा केंद्रों में 15 मई से भर्ती शुरू हुई है। 15 से 17 मई तक 21600 अभ्यर्थियों को भर्ती केंद्रों शारीरिक नाप जोख और शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया गया था। इनमें से कुल 13329 अभ्यर्थी ही भर्ती केंद्रों पर पहुंचे। 8271 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शारीरिक नाप जोख में 2324 अनुत्तीर्ण, शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1471 अनुत्तीर्ण रहे।

अब तक 9515 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो चुके हैं। चारधाम यात्रा होने के चलते पुलिस लाइन उत्तरकाशी, स्पोट्र्स कांप्लेक्स अगस्तमुनि और रिजर्व पुलिस लाइन गोपेश्वर चमोली में भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। जबकि देहरादून में रिजर्व पुलिस लाइन देहरादून, एसडीआरएफ जौलीग्रांट और आइआरबी द्वितीय, हरिद्वार जिले में रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार व एटीसी हरिद्वार में भर्ती केंद्र बनाया गया है।

उधमसिंहनगर जिले में रिजर्व पुलिस लाइन उधमसिंहनगर, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर व 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, नैनीताल जिले में पुलिस लाइन नैनीताल व आइआरबी, अल्मोड़ा में रिजर्व पुलिस लाइन जिला अल्मोड़ा, रिजर्व पुलिस लाइन बागेश्वर, रिजर्व पुलिस लाइन चंपावत, रिजर्व पुलिस लाइन पौड़ी गढ़वाल, रिजर्व पुलिस लाइन चंबा टिहरी और रिजर्व पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में भर्ती चल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *